माना की वक्त हमें याद करने का नहीं,
पर बेवक्त ही याद कर लिया करो,
माना आपके पास सारी दुनिया है,
कभी हमारी कमीं का भी अहसास कर लिया करो ।
हर प्यार करने वाले के लिए.... काही मराठी चारोळ्या देखील आहेत. Assorted shayari by many known, unknown shayars. Where ever possible names of shayars have been mentioned. Just a humble attempt to make a centralize resource for everybody out there who loves sher, shayari, gazals.
माना की वक्त हमें याद करने का नहीं,
पर बेवक्त ही याद कर लिया करो,
माना आपके पास सारी दुनिया है,
कभी हमारी कमीं का भी अहसास कर लिया करो ।
दिवानी हूँ तेरे नाम की इस बात से इनकार नहीं,
कैसे कहे हम की हमे आपसे प्यार नहीं,
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का,
हम अकेले तो गुनहगार नहीं .....
नयनों में बसे हो, जरा याद रखना
अगर काम खत्म हो जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की,
अगर हिचकी आए तो माफ करना ।
दूरीयों से फर्क नहीं पडता,
बात तो दिल की नजदिकियों से होती है,
ये प्यार का रिश्ता तो सिर्फ आपसे है,
वरना मुलाकात तो न जाने कितनों से होती है ।
यादों के धागों में बंधे है हम तुम,
ये डोर जरा तुम थाम लो,
बाहों में फिर से पिघल जाने दो मुझको,
फिर से मेरा नाम लो ।
याद आए हमारी तो आंखे बंद ना करना,
हम चले भी जाए तो गम ना करना,
यह जरुरी नहीं के हर रिश्ते का नाम हो,
बस प्यार का रिश्ता दिल से कम ना करना ।
हर सागर के किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये जरुरी नहीं कि तुम पास रहो,
जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है ।
मीठी सी हवा लगी अभी अभी,
क्या आपने याद किया अभी अभी..
आपसे कब मिलेंगे पता नहीं,
फिर भी क्यूं लगा कि......
आप मिलके गए अभी अभी
आंसू तेरे निकलें तो आंखे मेरी हो,
धडकन तेरी हो तो दिल मेरा हो,
खुदा से कहती हूँ हमारा प्यार इतना गहरा हो,
कि सांस तेरी रूके तो मौत मेरी हो ।
तरसती निगाहों ने हर पल आपका दिदार मांगा,
जैसे अमावस ने हर रात चांद को मांगा,
रूठ गया वो खुदा भी हमसे,
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा ।
मजा आता है तुम्हे सताने में,
रुठे ना कोई तो मजा क्या है मनाने में,
एक तुम्ही से तो खुशी है जरा सी,
वरना रखा क्या है जमाने में...
निघते तुझ्याकडे यायला,
तेव्हां मला काहीच सुचत नाही,
रस्त्यावर असलेले काटे,
मला कधीच टोचत नाहीत.
गम की आंधियों से हम गुजर जाएंगे,
सागर की लहरों में हम उतर जाएंगे,
हमें मरने के लिए जहर की जरुरत नहीं,
दिल से निकाल दों, हम यूहीं मर जाएंगे ।
मेरी जान से अभी मुलाकात बाकी है ।